Breaking News

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, चालक घायल

उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गयी और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने बताया कि शनिवार रात उन्नाव से शुक्लागंज जा रहा ट्रक शेखपुर नहर के पास शांति नगर मोहल्ला निवासी आसमा (45) और उसके बेटे आरिफ (22) को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गया।
एएसपी ने बताया कि घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: Congress सांसद संतोख चौधरी का आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया सभी बिंदुओं पर जांच के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक औपचारिकता पूरी करके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Loading

Back
Messenger