शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टेम्पो ट्रैवलर जिस पर 26 लोग सवार थे, सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में गिर गया, जिससे कम से कम 14 पर्यटकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज एक बहुत दुखद घटना घटी. रुद्रप्रयाग में एक टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कुछ घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग में चल रहा है जबकि कुछ को इलाज के लिए हवाई मार्ग से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।
इसे भी पढ़ें: Rudraprayag Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में समाया यात्रियों को ले जा रहा टैम्पो, CM धामी ने घटना की जाँच के दिए आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। नरेंद्र मोदी के हवाले से पीएमओ ने लिखा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में घायल हुए लोगों से एम्स ऋषिकेश में मुलाकात की।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घायलों को उचित इलाज मिलना बहुत जरूरी है। उनके परिजनों को एक-एक कर सूचित किया जा रहा है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं कि उन्हें सभी आवश्यक उपचार मिलें…मैंने इस (दुर्घटना) की जांच का निर्देश दिया है। इस बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ”इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और इस स्थिति को गंभीरता से लेने की जरूरत है।”
इसे भी पढ़ें: Gujarat Amreli borewell Accident | गुजरात के अमरेली में 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची, 17 घंटे तक फंसे रहने के बाद मौत
हादसे पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘‘एक्स’’ पर पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हरसम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’