Breaking News

Uttarakhand: बचाए गए श्रमिकों को लाया गया ऋषिकेश AIIMS, धामी ने भी की मुलाकात, सौंपे 1 लाख रुपये के चेक

उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में सफल ऑपरेशन के एक दिन बाद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल में बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की और उन्हें राहत चेक सौंपे। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री को चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रमिकों से मिलते और उन्हें चेक सौंपते देखा जा सकता है। वहीं, भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान चिनूक के उत्तरकाशी सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए 41 श्रमिकों को लेकर ऋषिकेश पहुंचते ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं। श्रमिकों को आगे की चिकित्सा जांच के लिए ऋषिकेश लाया गया है।
 

इसे भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: बाबा बौखनाग की शरण में टनल एक्सपर्ट Arnold Dix, बचाव अभियान को बताया चमत्कार

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सबसे(श्रमिकों से) मिला, सबका हाल-चाल लिया। सभी लोग स्वस्थ हैं और प्रसन्न हैं। सभी श्रमिक, उत्तराखंड सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है। पूरे देश ने देखा कि जब हमारे श्रमिक भाई सुरंग के अंदर थे तो इस बचाव अभियान में विश्व के सबसे अच्छे प्रयास किए गए हैं… चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार एक बार उनकी ऋषिकेश एम्स में भी जांच होगी।” उन्होंने बताया कि यह रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत चुनौतीपूर्ण और कठिन था…जिन-जिन लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया, मैं सबका धन्यवाद करता हूं…बाबा बौख नाग की कृपा से यह अभियान सफल हो पाया…हिमालय हमें अडिग रहने तथा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है। 
 

इसे भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue की सफलता के बाद राष्ट्रपति, PM Modi समेत नेताओं ने की अभियान की सराहना

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के सफल ऑपरेशन की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना ने सभी को भावुक कर दिया है। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन में शामिल लोगों के जज्बे को भी सलाम किया और कहा कि उनके साहस और संकल्प ने उन्हें एक नया जीवन दिया है। बचाये गये श्रमिकों ने प्रधानमंत्री से बातचीत भी की। उन्होंने केंद्र और उत्तराखंड सरकार के साथ-साथ बचाव टीमों की भी उनके प्रयासों के लिए सराहना की। यहां बता दें कि उत्तराखंड के चारधाम मार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे अंदर मौजूद मजदूरों का बाहर निकलना बंद हो गया था।

Loading

Back
Messenger