Breaking News

महाराष्ट्र में वधावन बंदरगाह 2030 तक चालू हो जाएगा: अजीत पवार

 महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि पालघर जिले में विकसित किया जा रहा वधावन बंदरगाह वर्ष 2030 तक चालू हो जाएगा।
पवार ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते समय यह घोषणा की।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘पालघर में बन रहा वधावन बंदरगाह 2030 तक चालू हो जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए तीसरा हवाई अड्डा वधावन बंदरगाह के पास बनाने का प्रस्ताव है।

इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का एक स्टेशन भी इस बंदरगाह के नजदीक बनेगा।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की नई औद्योगिक नीति 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 50 लाख नौकरियों के सृजन पर केंद्रित होगी।

पवार ने अपने बजट भाषण में कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र को विकास केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है और 2047 तक इसकी अर्थव्यवस्था 1.5 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में नई स्वास्थ्य और वरिष्ठ नागरिकों की नीति होगी।

पवार ने अपने बजट भाषण में जल्द ही शिरडी हवाई अड्डे पर रात के समय विमानों के उतरने की सुविधा शुरू होने की भी घोषणा की।
उन्होंने यह भी कहा कि अगले महीने से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें संचालित होंगी।

उन्होंने कहा कि इसका 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और परीक्षण भी सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं।
पवार ने कहा कि मेट्रो सेवा मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने का काम करेगी।

Loading

Back
Messenger