Breaking News

Rajasthan में राजनीतिक हलचल के बीच आया Vasundhara Raje का बयान, कहा- भगवान के घर देर है अंधेर नहीं

जयपुर। राजस्थान में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ही सुबह में राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बैठक के आयोजित कर रही है। ऐसी घड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र और गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में दो दिन का कैंप लगाया।

इस दौरान दोनों नेताओं ने कोर कमेटी की बैठक ली। राजस्थान में हो रही गुटबाजी पर भी दोनों नेताओं ने राजस्थान बीजेपी नेताओं को फटकार लगाई। इस बैठक में यह साफ हो गया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा बिना मुख्यमंत्री पद का ऐलान किए मैदान में उतरेगी। यानी मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा।
 
इसी बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दे दिया है। उनके बयान के बाद कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई है। वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनेगी। राजे अलवर जिले के बरवा डूंगरी गांव में नारायणी माता मंदिर में सेन समाज द्वारा आयोजित पदयात्रा समापन समारोह में बोल रही थीं। 
 
यहां जारी बयान के अनुसार राजे ने कहा है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार आएगी और फिर से विकास होगा। रुके हुए विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजे ने कहा कि संकट के समय भगवान हर स्तर पर भक्तों की मदद करते है, जैसे भगवान श्री कृष्ण ने सेन महाराज का रूप धारण कर उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि भगवान कि भक्ति कभी व्यर्थ नहीं जाती;भगवान के घर देर हो पर अंधेर नहीं होती।

Loading

Back
Messenger