Breaking News

Uttar Pradesh: नशे में धुत युवक का अवैध असलहा लहराते, नृत्य करते वीडियो सार्वजनिक, गिरफ्तार

सहारनपुर। जिले के रामपुर मनिहारान क्षेत्र में कथित तौर पर नशे में धुत एक युवक द्वारा अवैध हथियार लहराकर गोलीबारी करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई-को बताया कि थाना रामपुर मनिहारान के एक युवक का अवैध रूप से हथियार लहराते हुए नृत्य करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। उन्होंने बताया कि युवक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के लंढौरा गुर्जर निवासी दीपचंद (29) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि युवक ने शराब के नशे में अवैध हथियार लहराते हुए नृत्य करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया था। पुलिस ने दीपचंद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद कर लिया है। जैन ने बताया कि युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जा रहा है।
ऐसी ही एक घटना हरियाणा के जींद में भी हुई है।
जींद जिले की जुलाना थाना पुलिस ने अवैध असलहा के साथ तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में जुलाना के वार्ड नंबर दो निवासी रणजीत को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: Asad Ahmed Encounter के बाद डिंपल यादव का बयान आया सामने, यूपी में कानून को लेकर कर दी बड़ी बात

जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले युवक की पहचान रणजीत के रूप में हुई है, जिसने मोनू लाठर के सोशल मीडिया अकाउंट से यह तस्वीरें और वीडियो अपलोड किया था। उन्होंने बताया कि लाठर सोशल मीडिया पर अपनी छवि को इस तरीके से पेश कर रहा था जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रणजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Loading

Back
Messenger