मोदी सरकार की व्यापक जनसंपर्क पहल ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में एक महीने से भी कम समय में दो करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी हुई है। हम आपको बता दें कि 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई इस यात्रा में लोगों की भागीदारी की संख्या दो करोड़ को पार कर गयी है। यह यात्रा अब तक लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुकी है और इस दौरान लोगों ने 2047 तक ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम करने का संकल्प लिया है। यही नहीं, यात्रा की ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ पहल के हिस्से के रूप में 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने विविध अनुभवों और आकांक्षाओं को प्रदर्शित करते हुए अपनी कहानियां भी साझा की हैं।
इसे भी पढ़ें: Pakistan के गोले और गोली नहीं कर पाएंगे नुकसान, Jammu-Kashmir में सीमा के पास खेतों में Bullet Proof Tractors चला रहे किसान
यह यात्रा जब श्रीनगर पहुँची तो इसका भव्य स्वागत किया गया। प्रभासाक्षी संवाददाता ने यात्रा के दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर रहे अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है लेकिन कई लोग उसके बारे में जानते ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आयें।