पंजाब के चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर दो निहंगों के बीच रविवार को हिंसक झड़प हो गई है। इस दौरान एक निहंग सिख ने तलवार से दूसरे निहंग सिख पर हमला कर दिया। इस हमले में एक निहंग बुरी तरह से घायल हुआ है। निहंग की बाई कलाई पर गहरा घाव लगा है, जिसके बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के लिए भेजा गया है।
बता दें कि दोनों निहंगों के बीच लड़ाई उस समय हुई जब सजा पूरी कर चुके सिखों की रिहाई को लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा का प्रदर्शन चल रहा था। संगठन के जिन सदस्यों की सजा पूरी हो गई है उसकी रिहाई की मांग की जा रही थी। इस दौरान दो निहंगों में कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ी की एक निहंग ने दूसरे पर हमला कर दिया।
बता दें कि इस हिंसक झड़प में कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर भी है। जानकारी के मुताबिक जिस समय से हमला हुआ उस समय प्रदर्शन में कई निहंग उपस्थित थे। झड़प होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने दोनों को शांत करने की कोशिश की। हालांकि दोनों पर अन्य निहंगों द्वारा समझाए जाने का कोई फर्क नहीं पड़ा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले में अब तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि हमला करने वाला शख्स मेला सिंह है। पुलिस ये भी पता करने में जुटी है कि दोनों के बीच किस मामले को लेकर बहस हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित का बयान दर्ज नहीं हुआ है। उसके द्वारा बयान दिए जाने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।