Breaking News

वडोदरा में रामनवमी के मौके पर भड़की हिंसा, पथराव के बाद हुआ तनाव

गुजरात के वडोदरा में राम नवमी के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। इस दौरान शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जिसपर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस ने पथराव होते ही तत्काल एक्शन लेते हुए स्थिति को काबू में किया है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
 
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान फतेपुरा गराना पुलिस चौकी के पास ही जुलूस पर पथराव हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक घटना मस्जिद के पास दोनों अखबार आपस में भिड़ गए। तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंचा और मोर्चा संभाला। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
 
वहीं शोभायात्रा के दौरान किए गए पथराव के बाद मौके पर पुलिस ने शांति बहाल की है। मगर शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को घर भेज दिया गया है। इस पथराव की घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं किसी तरह की तोड़फोड़ भी नहीं हुई है।

Loading

Back
Messenger