Breaking News

Amartya Sen की जमीन का संयुक्त रूप से सर्वे करेगी विश्व भारती

कोलकाता। अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को उनके परिवार को लीज की दी गई जमीन के हिस्से पर कथित रूप से ‘‘अवैध तरीके से कब्जा’’ करने के मामले में दो औपचारिक नोटिस भेजने के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अर्थशास्त्री के पक्ष के साथ मिलकर जमीन का संयुक्त सर्वे करेगी।

इसे भी पढ़ें: February 14 को गौ माता सम्मान दिवस मनाने का आदेश जारी- धरमपाल सिंह

विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी करके सेन से इस सर्वे के लिए उचित दिन, तारीख और समय पूछा है।
सेन को भेजे गए पत्र में विश्वविद्यालय ने कहा है कि संयुक्त सर्वे कम से कम दो दिनों के लिए किया जाएगा।

Loading

Back
Messenger