Breaking News

उप राष्ट्रपति धनखड़ ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर शोक व्यक्त करने तेहरान पहुंचे

तेहरान। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को तेहरान पहुंचे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे धनखड़ की तेहरान पहुंचने पर ईरान के अधिकारियों ने अगवानी की। उप राष्ट्रपति के कार्यालय ने तेहरान हवाई अड्डे पर धनखड़ के पहुंचने की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट किया, ‘‘उप राष्ट्रपति धनखड़ ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति सईद इब्राहिम रईसी और विदेशमंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: Alamgir Alam के खिलाफ धन शोधन के मामले में ED ने IAS अधिकारी को तलब किया

रईसी के निधन पर भारत में मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रईसी के निधन पर शोक व्यक्त किया था। विदेशमंत्री एस.जयशंकर मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित ईरान के दूतावास में जाकर भारत की ओर से इस क्षति पर शोक व्यक्त किया। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की अध्यक्षता में बुधवार को देश के दिवंगत राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और हादसे में मारे गए लोगों के लिए जनाजे की नमाज पढ़ी गई। हजारों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। दुनिया के कई नेता भी आधिकारिक अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस समय तेहरान में हैं।

Loading

Back
Messenger