Breaking News

मुख्यमंत्री Himanta Kejriwal के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को चेताया कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वह उनके खिलाफ मानहानि का वाद दायर करेंगे।
दो अप्रैल को यहां एक राजनीतिक रैली को संबोधित करने वाले केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि शर्मा के खिलाफ मामले हैं।
शर्मा ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या देश में कहीं भी मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी या मामला है? मैं उन (केजरीवाल) पर मुकदमा करना चाहता था लेकिन एक कायर की तरह उन्होंने विधानसभा के अंदर बात की।’’

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति को विधानसभा में किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि आरोपी वहां अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल दो अप्रैल को यहां आएं और कहें कि मैं भ्रष्ट हूं। अगले दिन मैं उनके खिलाफ मानहानि का वाद दायर करूंगा जैसा कि मैंने (आम आदमी पार्टी नेता) मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया है।’’
शर्मा ने दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछले साल अगस्त में मानहानि वाद दायर किया था। नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में शर्मा के खिलाफ कुछ आरोप लगाने के लिए यह वाद दायर किया गया था। भाजपा नेता शर्मा तब स्वास्थ्य मंत्री थे।

Loading

Back
Messenger