Breaking News

Kashmir में आयोजित Water Sports Festival Jashn-E-Dal 2023 में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

कश्मीर स्थित प्रसिद्ध डल झील में जश्न-ए-डल कार्यक्रम के तहत वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों से युवा श्रीनगर पहुँचे हैं। पहले दिन नाव की दौड़ प्रतियोगिता के दौरान युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन में उमड़ रही युवाओं की भीड़ से एक सकारात्मक माहौल बन रहा है साथ ही यह युवाओं के लिए कौशल के प्रदर्शन का मंच भी समृद्ध हो रहा है। दिलबाग सिंह ने कहा कि जी-20 के आयोजन के बाद से डल की सुंदरता और बढ़ गयी है। उन्होंने विश्वास जताया कि वाटर स्पोर्ट्स के जरिये खेल प्रेमी यहां आएंगे और जब वह डल झील को देखेंगे तो इसके चाहने वालों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होगी। वहीं आयोजन में जुटे प्रतिभागियों का कहना है कि हम पूरी तैयारी के साथ इस बार के जश्न में शामिल हो रहे हैं और घाटी के मौसम तथा यहां खेलों का आनंद ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में महिलाएं तेजी से रच रही हैं नया इतिहास, कारोबारी सफलता हासिल कर बन रही हैं सबके लिए प्रेरणा

हम आपको बता दें कि जश्न-ए-डल के दौरान कश्मीर के पारम्परिक गीत-संगीत का कार्यक्रम तो आयोजित किया ही जा रहा है साथ ही स्थानीय खान-पान का भी यहां पूरा प्रबंध किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन में कुछ स्थानीय खेल संघों ने भी जम्मू-कश्मीर पुलिस का सहयोग किया है।

Loading

Back
Messenger