Breaking News

सुविधाओं को मजबूती देने के लिए वेव सिटी करेगी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में 10 करोड़ रुपए का निवेश

गाजियाबाद। उत्तर भारत की पहली ऑपरेशनल हाई-टेक सिटी वेव सिटी, अपने निवासियों को आला दर्जे की सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक में लगभग 10 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह प्रस्तावित निवेश रियल एस्टेट इंडस्ट्री में एक मानक स्थापित करेगा जिससे घर खरीदने वालों अत्याधुनिक सुविधाएं और सुरक्षा प्रणालियां प्राप्त होंगी। 
यह प्रस्तावित निवेश दिल्ली-एनसीआर में किसी भी सिंगल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को अमल में लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
वेव सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी सी जे सिंह ने कहा, ’’यह युग भवन निर्माण प्रौद्योगिकी में उन्नति और विविध पसंदों का युग है और इस युग में भारतीय रियल ऐस्टेट को निवेशकों की ओर से भारी मात्रा में उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली है, इन निवेशकों में युवा एवं मिड-करियर प्रोफेशनल हैं जो डिजिटल तकनीकी की विस्तृत जानकारी रखते हैं। घर खरीदने वाले ये लोग हमेशा टेक्नोलॉजी के सम्पर्क में रहते हैं और रियल एस्टेट कारोबार में वैश्विक तकनीकी रुझानों के प्रति ये बहुत जागरुक होते हैं।’’
उन्होंने आगे कहा कि आज के समझदार ग्राहक सस्टेनेबल निवास स्थलों की तलाश में हैं जहां इंटिग्रेटिड टेक्नोलॉजी युक्त सुरक्षा व्यवस्था हो और जहां वे तनाव मुक्त एवं सहज जीवन शैली का आनंद ले पाएं। ’’हम उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं को समझते हैं, और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में हमारा निवेश इसी का प्रमाण है।’’
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के तहत इंस्टॉल की जाने वाली कुछ सुविधाएं होंगी- एटीएम चोरी का पता लगाना, फोरेंसिक पहचान, पार्किंग प्रबंधन, यातायात प्रबंधन आदि। कंपनी का लक्ष्य है अगले तीन वर्षों में इस निवेश को पूरा करना।
किसी भी बड़े शहर की जीवनरेखाएं हैं- यातायात और परिवहन। इसे ध्यान में रखते हुए, वेव सिटी ने एक ’इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ बनाया है, जिसमें शामिल हैं- बसों पर लोकेशन ट्रैकिंग और सुचारू ट्रैफिक नियंत्रण के लिए वीडियो एनालिटिक्स की तैनाती, जो यातायात के परिमाण पर निर्भर होगा।
महामारी के बाद, हर कोई काम-परिवार-सेहत के बीच संतुलन के साथ गुणवत्तापूर्ण जीवन की तलाश कर रहा है, और पूरे भारत में कई परियोजनाएं इसी को ध्यान में रखकर विकसित की गई हैं। लेकिन वेव सिटी ने उन सब से एक कदम आगे का सोचा है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि उसके निवासियों को बाधामुक्त जीवनशैली प्राप्त हो। इसके लिए कंपनी ने पहुंच में आसानी के साथ किफायती एवं पर्यावरण अनुकूल समाधान प्रदान किए हैं।
आज घरों के खरीददार (नई पीढ़ी समेत) अपने कार्बन फुटप्रिंट और ’स्वच्छ भारत अभियान’ के प्रति अधिक जागरुक हो रहे हैं, भावी विकास के तहत वेव सिटी में ’स्मार्ट डस्टबिन’ का उपयोग किया जाएगा, इनकी खासियत यह होगी की जब ये 80 प्रतिशत भर जाएंगे तो सफाई कर्मचारियों को ये स्मार्ट डस्टबिन कचरा साफ करने का संकेत भेजेंगे। ये डस्टबिन एक इन्फ्रारेड सेंसर और एक जीएसएम डिवाइस पर लगाए जाएंगे जो सिग्नल को आगे भेजेंगे। इस खासियत से कूड़ा-कचरा फैलने से रोका जा सकेगा तथा सफाई और हाइजीन कायम रखी जा सकेगी। 
स्मार्ट कचरा प्रबंधन प्रणाली, स्मार्ट लाइटिंग, 500 गार्ड और सीसीटीवी कैमरों सहित शीर्ष सुरक्षा सुविधाएं और कार नंबर प्लेटों को पढ़ने और स्कैन करने के लिए एएनपीआर प्रणाली भी वेव सिटी में उपलब्ध हैं।

Loading

Back
Messenger