Breaking News

हमें आरक्षण और संविधान के बारे में अमित शाह से सीखने की ज़रूरत नहीं, शिवकुमार बोले- मोदी जी यहां सरकार नहीं चला सकते

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होने हैं और तमाम दलों की ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि भाजपा को तो इतना भरोसा था कि वे यहां प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं दिखाएंगे, अमित शाह ने तो कहा था कि बसवराज बोम्मई ही सरकार का नेतृत्व करेंगे लेकिन अब वे कह रहे हैं कि मोदी के लिए वोट करें। मोदी जी यहां सरकार नहीं चला सकते। शिवकुमार ने कहा कि हमें आरक्षण और संविधान के बारे में अमित शाह से सीखने की ज़रूरत नहीं है। यह कांग्रेस की ही सरकार थी जिसने देश को संविधान दिया और अब हम उसकी रक्षा कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: पढ़ें Karnataka Election, Kerala, Manipur, WTC Final से संबंधित महत्वपूर्ण खबरें

बता दें कि अमित शाह ने आज कहा था कि बहुत बड़ा उत्साह वहां डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए दिखाई पड़ता है। मोदी जी की लोकप्रियता अपार है। ये सीधा वोट में कन्वर्ट हो रहा है। स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है कि भारतीय जनता पार्टी वहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अमित शाह ने बेबाकी से स्वीकार करते हुए कहा कि 4 प्रतिशत रिजर्वेशन हमारी पार्टी ने ही खत्म किया है, ये सच है। वो गैर संवैधानिक था। हमारे संविधान में धर्म के आधार पर रिजर्वेशन का कोई प्रावधान नहीं है। 

Loading

Back
Messenger