Breaking News

जम्मू-कश्मीर में हालात सुधारने की दिशा में काम करना होगा: Deputy CM Surinder Kumar Chaudhary

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने गांदरबल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि अतीत में चुनावों से पहले भी इसी प्रकार की घटनाएं हुई हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति में सुधार की जरूरत है और उन्हें इस दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ वह बेहद गलत है और हमें इसके लिए गहरा दुख है।’’ गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले में एक स्थानीय चिकित्सक और छह गैर-स्थानीय श्रमिकों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए। 
आतंकवादियों ने उस समय हमला किया, जब जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम अपने शिविर में लौटे थे। चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘…चीजों में सुधार होने में कुछ समय लगेगा। उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों ने इस घटना को लेकर कहा है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ चौधरी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक भी आतंकवादी हमले पर कार्रवाई कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी चुनावों से पूर्व इस तरह की घटनाएं हुई हैं और यह उसी तरह की घटनाओं में से एक है। सरकार कभी नहीं चाहेगी कि ऐसी घटनाएं हों।’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और हम इस तरह के कृत्यों का कड़ा विरोध करते हैं।’’ चौधरी ने कहा कि उन्हें हमले में लोगों की मौत होने पर गहरा दुख है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह इस त्रासदी में अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों को शक्ति प्रदान करें, ताकि वे (मृतकों के परिवार) इस दुख को सहन कर सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो परिवार प्रभावित हुए हैं वे हमारे परिवार हैं और वे इस सरकार के परिवार का हिस्सा हैं।

Loading

Back
Messenger