Breaking News

West Bengal: Gangasagar fair की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सागर द्वीप का दौरा करेंगी ममता

सागर द्वीप। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप का दौरा करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर डुबकी लगाने के लिए देशभर के लाखों श्रद्धालु सागर द्वीप पहुंचते हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच पिछले साल जहां 15.5 लाख तीर्थयात्री गंगासागर मेले में आए थे, वहीं इस साल 8 से 16 जनवरी के बीच आयोजित मेले में यह संख्या बढ़कर 60 से 70 लाख तक पहुंच सकती है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Weather | दिल्ली में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग का अलर्ट

अधिकारी के मुताबिक, द्वीप की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ममता मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।
उन्होंने कहा, “ममता द्वीप पर तीन नए हेलीपैड का उद्घाटन भी करेंगी।”
अधिकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को 120 किलोमीटर दूर कोलकाता रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री कपिल मुनी आश्रम में पूजा-अर्चना करेंगी। उन्होंने बताया कि ममता के सागर द्वीप में भारत सेवाश्रम संघ मठ का दौरा करने की भी संभावना है।

Loading

Back
Messenger