समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में मतदान की लहर देश से भाजपा का सफाया कर देगी। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के पक्ष में बघाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह खास चुनाव है और इस बार माहौल अलग है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोग बीजेपी के खिलाफ खड़े हो गए हैं और जानते हैं कि यूपी से उसका सफाया हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: आजम, अतीक और मुख्तार से दोस्ती के कारण सपा का सफाया हो गया : केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि आज 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सपा सरकार की पहल थी। सपा सरकार ने सड़क पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराईं। डायल 100 नंबर की व्यवस्था सपा सरकार ने ही की थी। अब भाजपा सरकार में पुलिस ने वसूली बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने युवाओं को लैपटॉप देकर के डिजीटल डिवाइड को खत्म करने का काम किया था। इस बार भी अगर युवाओं ने मदद किया तो आपको खराब वाला राशन नहीं, हम आपको पौष्टिक आटा और डाटा भी देंगे।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार किसानों की नहीं हैं ये सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों की है। यह सरकार हमारे गरीब किसानों की नहीं है, अगर गरीब किसानों की सरकार होती तो हमारे किसानों का भी कर्जा माफ करती, हमारे किसानों को एमएसपी दे देती। जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी किसानों का कर्जा माफ करेंगे। उन्होंने दावा किया कि जब से बीजेपी की सरकार देश में आई है पूरे देश में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है। जो आत्महत्याएं की किसानों ने कोई मदद इस सरकार ने नहीं की है। जो हमारे किसान 3 काले कानून के खिलाफ लड़े शहीद हो गए उनकी कोई मदद इस सरकार ने नहीं की।
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव से मिले आप सांसद संजय सिंह, UP में सपा का समर्थन करेगी AAP
यादव ने कहा कि ये जो सरकार नारा दे रही है 400 पार, इन्हें पता नहीं है मुजफ्फरनगर, कैराना, मेरठ, बिजनौर, नगीना, सहारनपुर नारा लग रहा है, 400 हार। सोचिए जिस सरकार के खिलाफ किसान और नौजवान खड़ा हो जाए तो वो सरकार निपट जाएगी कि नहीं निपट जाएगी। उन्होंने कहा कि 80 परसेंट नौजवान बिना नौकरी का है, बताओ जब युवा बिना रोजगार और बिना काम के होगा तो उसकी शादी कहां से होगी? ये बीजेपी वाले नहीं चाहते हैं कि हमारे नौजवान का भविष्य बेहतर हो, उनके सपने पूरे हों। मोदी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जुमला लेकर आए थे, अब गांरटी लेकर आ गए हैं। अगर जुमला और गांरटी भाई-भाई हैं, तो जुमले से गांरटी 10 साल बड़ा भाई है।