Breaking News

Jammu Kashmir के लोगों को अपनी सरकार बनाने का मौका जल्द मिलेगा, रिजल्ट के बाद EVM को लेकर CEC राजीव कुमार ने क्या कहा?

 मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का चुनाव लंबित है, जब हम 12 मार्च को वहां गए थे तभी हमने संकेत दे दिया था कि हम सही समय पर यह करेंगे… हम जल्दी से जल्दी वहां लोगों को अपनी सरकार बनाने और अपने हिसाब से अपने जनप्रतिनिधि चुनने का मौका देंगे।

इसे भी पढ़ें: AIADMK ने बीजेपी संग गठबंधन टूटन के लिए अन्नामलाई को ठहराया जिम्मेदार, कहा- जीत सकते थे 35 सीटें

पिछले 20-22 सालों से ईवीएम सही नतीजे दिखाती आ रही है। वह बहुत भरोसेमंद है, वह हर प्रकार से तटस्त हो चुकी है और अपना काम करती है। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल मतदान 65.79 प्रतिशत दर्ज किया गया। राज्यों में असम में सबसे अधिक 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में सभी राज्यों में सबसे कम 56.19 प्रतिशत मतदान हुआ। मानक अभ्यास के अनुसार राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त विवरणों को अंतिम रूप देने के बाद डाक वोटों की संख्या और सकल मतदाता मतदान की विस्तृत सांख्यिकीय रिपोर्ट ईसीआई वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। डाक मतपत्रों में सेवा मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85+, PwD, आवश्यक सेवाओं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: आरक्षण खत्म करने का झूठ बोलने के कारण हरियाणा में जीती कांग्रेस : Nayab Singh Saini

इस बीच लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 63.88 फीसदी मतदान हुआ। इसमें कहा गया है कि आम चुनाव 2024 में 57 पीसी के लिए चरण -7 में मतदान केंद्रों पर 63.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान निकाय के अनुसार, पुरुष मतदाताओं का मतदान 63.11 प्रतिशत था, जबकि 64.72 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला। 

Loading

Back
Messenger