Breaking News

Prabhasakshi Exclusive: चीन की जल युद्ध की क्या रणनीति है? भारत की जवाबी तैयारी क्या है?

ऐसी खबरें हैं चीन जल युद्ध की तैयारी कर रहा है, यह जल यद्ध क्या है और जवाब देने की हमारी तैयारी क्या है? इस मुद्दे पर हमने ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त श्री डीएस त्रिपाठी से प्रभासाक्षी के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि चीन तिब्बत से भारत तक ब्रह्मपुत्र पर 60000 मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता वाला बांध बनाने की तैयारी कर रहा है। चीन मेडोग पर यह बांध बनाने की तैयारी कर रहा है जोकि अरुणाचल प्रदेश की सीमा के बहुत नजदीक है।
उन्होंने कहा कि इसीलिए भारत की नजर वहां पर बनी हुई है और हमारी कुछ परियोजनाएं वहां चल रही हैं जो जरूरत पड़ने पर चीन की हर चाल का जवाब देने में सक्षम साबित होंगी। उन्होंने कहा कि चीन नई नई चीजें सामने लाकर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश करता है लेकिन भारत इन सबसे निपटने में माहिर है।

Loading

Back
Messenger