Breaking News

हमारे घोषणापत्र के पहले पन्ने पर क्या था? सिकंदराबाद में गरजे शाह, कहा- मोदी सरकार पर 25 पैसे तक का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सके विरोधी

सिकंदराबाद में सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे घोषणापत्र के पहले पन्ने पर क्या था? हम अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाएंगे। 500 वर्षों से देश भर के श्रद्धालू चाहते थे कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर और रामलला को पूरे सम्मान के साथ ‘विराजमान’ हों। कांग्रेस पार्टी 70 साल तक राम मंदिर के मुद्दे को लटकाती रही, भटकाती रही, अटकाती रही। वोट बैंक के लालच में आपने(कांग्रेस) राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया। 

इसे भी पढ़ें: आपको डिटेंशन कैंप में ले जाया जाएगा…CAA को लेकर ममता की दो टूक- मैं बंगाल से किसी को भी जाने नहीं दूंगी

सिकंदराबाद में सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को राजनीतिक स्थिरता देने का काम किया है। ‘आया राम, गया राम’ की राजनीति को खत्म करके देश में 10 साल की पूर्ण बहुमत सरकार चलाई है। इन 10 सालों में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। बीआरएस और कांग्रेस पर लाखों-करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर हमारे विरोधी भी 25 पैसे तक का आरोप नहीं लगा सके।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने CAA के तहत भारतीय नागरिकता चाहने वालों के लिए शुरू किया पोर्टल

सीएए लागू होने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आपको सीएए को एनआरसी और एनपीआर के साथ जोड़कर देखने की जरूरत है। क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में मेरा नाम लेकर नहीं कहा था कि एनपीआर और एनपीआर लागू किया जाएगा? यह रिकॉर्ड में है। उनका(भाजपा) मुख्य उद्देश्य देश में एनपीआर और एनआरसी लागू करना है।

Loading

Back
Messenger