Breaking News

Uttar Pradesh । जब बेटियां शिक्षित होती हैं तो नस्लें संवर जाया करती हैं

“जब बेटियां शिक्षित होती हैं  तो नस्लें संवर जाया करती हैं” जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा के ग्राम अस्तौली में स्वर्गीय श्रीचंद भाटी जी की 06वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम और आस-पास की उपस्थित बच्चियों से संवाद के दौरान कहे।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपरोक्त ग्रामवासियों के साथ बैठकर बच्चियों के संस्मरण जाने तथा उपस्थित कुमारी मीनाक्षी नागर, बबीता नागर, नेहा राठी, कविता नागर, कुमारी काव्या, गरिमा यादव, यशिका, माही भाटी, पंछी भाटी, तान्या भाटी आदि बच्चियों से उनके भविष्य को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।
 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh Police की कांस्टेबल भर्ती में आयु में छूट के लिए जेवर विधायक Dhirendra Singh ने लिखा CM Yogi को पत्र

ज्ञात रहे कि स्वर्गीय श्रीचंद भाटी जी के पुत्र श्री राजेंद्र सिंह भाटी और उनकी पुत्रवधू डॉक्टर नीलम भाटी के द्वारा संकल्प उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह रहे। इस मौके पर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और बेटा-बेटी में बिल्कुल भेदभाव न करें। इस सोच से अभिभावक ऊपर उठें और अपनी बच्चियों को शिक्षित कर, उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें।”
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु कलाई घड़ी और अंग वस्त्र भेंट किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष श्री तेजा गुर्जर भी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व डीएसपी श्री रमन पाल, बबीता नगर, दीपक शर्मा, राजवीर भाटी, अरविंद नागर, नितिन नागर, सत्येंद्र भाटी, अमित भाटी आदि मौजूद रहे।

Loading

Back
Messenger