Breaking News

Asad Encounter: ‘जहां BJP है वहां कानून का राज़ है’, नरेंद्र तोमर बोले- अपराधियों के साथ जैसा बर्ताव होना चाहिए…

अतीक अहमद के बेटे असद और उसके करने सहयोगी के एनकाउंटर को लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। भाजपा लगातार यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर अपने दावे मजबूत कर रही है। वहीं, विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इन सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी बयान सामने आया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ तौर पर कहा है कि जगह भी भाजपा का शासन है, वहां कानून-व्यवस्था अच्छी है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार है। जहां भाजपा है वहां कानून का राज़ है। 
 

इसे भी पढ़ें: हथियारों की कोई कमी नही, ISI व आतंकी संगठन लश्कर से अतीक अहमद के सीधे तौर पर संबंध, रिमांड कॉपी से बड़ा खुलासा

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अपराधियों के साथ जैसा बर्ताव होना चाहिए, उसमें कंजूसी नहीं बरती जाती। ये घोषित अपराधी थे, उमेश पाल हत्याकांड में इनका नाम था। ये भाग रहे थे जिस दौरान मुठभेड़ हुई और इनका एनकाउंटर हो गया इसके लिए यूपी पुलिस बधाई की पात्र है। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Asad Encounter, Atiq Ahmed, PM Modi, Priyanaka Gandhi, BBC से संबंधित खबरें सुर्खियों में रही

उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया।अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है। 

Loading

Back
Messenger