Breaking News

यूपी व‍िधानसभा में क‍िसने थूका गुटखा? स्पीकर सतीश महाना ने सदस्यों को खूब सुनाया, बोले- खुद हाजिर हो जाएं नहीं तो…

‘पान मसाला’ की लोकप्रियता ने कई मीम्स और रीलों को प्रेरित किया है। हालाँकि, उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक उल्लेखनीय क्षण के दौरान, स्पीकर सतीश महाना उस समय क्रोधित हो गए जब उन्होंने देखा कि विधानसभा के मुख्य द्वार पर किसी ने थूक दिया था। महाना ने जहां विधानसभा कर्मचारियों को दाग साफ कराने का आदेश दिया, वहीं उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया। महाना ने कहा कि सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारी विधान सभा के इस कक्ष में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूक दिया है। इसलिए, मैं यहां आया और इसे बोल रहा। मैंने विधायक को वीडियो में देखा है। लेकिन मैं किसी भी व्यक्ति को अपमानित नहीं करना चाहता। इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं।
 

इसे भी पढ़ें: शहजादी को UAE में 15 दिन पहले ही दी गई फांसी, कोर्ट को सरकार ने दी जानकारी, जानें पूरा मामला

महाना ने साफ तौर पर कहा कि मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि अगर वे किसी को ऐसा करते हुए देखें तो उन्हें रोकें। इस विधानसभा को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। जब किसी ने उनसे विधायक का नाम पूछा तो अध्यक्ष महाना ने कहा कि बेहतर होगा कि संबंधित विधायक अपनी गलती स्वीकार कर लें। उन्होंने कहा, “अगर संबंधित विधायक आकर मुझसे कहते हैं कि उन्होंने ऐसा किया है तो अच्छा होगा, नहीं तो मैं उन्हें बुलाऊंगा।”
 

इसे भी पढ़ें: भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ मायावती का सबसे बड़ा एक्शन, अब बसपा से किया निष्कासित

इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कहा, “अगर उनकी चले तो वे पूरे उत्तर प्रदेश में बाढ़ ला देंगे। उन्हें शर्म आनी चाहिए।” दूसरे यूजर ने विधानसभा अध्यक्ष से इसे विधायक से ही साफ कराने का आग्रह किया। यूजर ने कहा, “अगली बार से संबंधित विधायक से परिसर को साफ करने के लिए कहें, तभी वे सबक सीखेंगे।”

Loading

Back
Messenger