भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। कभी वह ट्रक चालकों के साथ बातचीत करने के लिए ट्रक में यात्रा करते हैं तो कभी छात्रों से बातचीत करने के लिए हॉस्टल पहुँच जाते हैं। इस क्रम में राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान पर पहुँचे और कारीगरों से बात की और खुद भी थोड़ा-बहुत काम सीखा। दरअसल राहुल गांधी भारत को और भारतीयों की समस्याओं को समझने का प्रयास तो कर ही रहे हैं साथ ही वह अपनी पार्टी को आगामी चुनावों के लिए तैयार भी कर रहे हैं। राहुल गांधी अपनी पार्टी के ढीले पेंच भी कस रहे हैं और करोल बाग की दुकान में उन्होंने बाइक के पेंच भी कसे। पेंच कसते हुए राहुल गांधी की तो तस्वीर कांग्रेस ने जारी की है वह यह संकेत भी दे रही है कि आने वाले चुनावों में राहुल गांधी अपने विरोधियों के राजनीतिक पेंच कसने के लिए तैयार हैं।
राहुल गांधी की तैयारी
राहुल गांधी ने हाल ही में पटना में विपक्षी दलों की बैठक में भी भाग लिया था। उस समय उन्होंने दावा किया था कि देश की विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि देश में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ वाली विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘भारत तोड़ो’ वाली विचारधारा के बीच लड़ाई है। इसके बाद राहुल गांधी तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक में भी शामिल हुए हैं। हम आपको यह भी याद दिला दें कि राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भी अपनी पार्टी के लिए सघन चुनाव प्रचार किया था और कांग्रेस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान भी राहुल गांधी कभी बस में, कभी छात्रों के साथ, कभी आइसक्रीम की दुकान पर तो कभी बाजार में देखे गये थे। इसके अलावा, हाल ही में राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर भी गये थे। उस दौरान उन्होंने जनसंपर्क अभियान के तहत अपनी पार्टी की विचारधारा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर लोगों से बातचीत की थी।
इसे भी पढ़ें: हिंसा की आग में झुलसे मणिपुर का दौरा करेंगे राहुल गांधी, तारीख हुई तय, हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
क्या शादी करेंगे राहुल?
इसके अलावा, पटना में विपक्षी दलों की बैठक के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा था कि ‘आप शादी करिये, हम लोग बाराती चलें।’ इसके जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया, तो (शादी) हो जाएगी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘आप हमारी सलाह नहीं माने, विवाह नहीं किए। अभी समय नहीं बीता है। आप शादी करिये, हम लोग बारात में चलें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) बोलतीं थीं कि हमारी बात नहीं मानता, शादी करवाइए। आप शादी कर लीजिए।’’ ऐसे में जब राहुल ने जवाब दिया कि शादी हो जायेगी तो इस बात की भी अटकलें लगने लगीं कि क्या वाकई राहुल गांधी शादी के बारे में सोच रहे हैं?
बहरहाल, जहां तक राहुल गांधी के करोल बाग दौरे की बात है तो आपको बता दें कि उन्होंने इसकी तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘रिंच (नट बोल्ट कसने का औजार) घुमाने वाले और भारत के पहियों को गतिमान रखने वाले हाथों से सीख रहा हूं।’’ कांग्रेस ने भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं, जिनमें वह मोटरसाइकिल ठीक करना सीखते हुए और मैकेनिक से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है। राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक के साथ। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है।’’ बहरहाल आइये देखते हैं उस दुकान के मालिक और कारीगरों का क्या कहना है जिसमें राहुल गांधी गये थे।