Breaking News

पिता मुकुल रॉय की गुमशुदगी की रिपोर्ट क्यों दर्ज कराई? बेटे सुभ्रांशु ने दिया यह जवाब

टीएमसी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने मंगलवार को कहा कि वह कुछ निजी काम के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं, उनके बेटे ने दावा किया कि सोमवार देर शाम से वह “लापता” थे। रॉय ने संवाददाताओं से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं लेकिन उनका कोई खास एजेंडा नहीं है। हालांकि, सवाल यह है कि आखिर मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु ने पिता को लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट क्यों दर्ज कराई थी। इसके जवाब में सुभ्रांशु रॉय ने कहा कि मुझे पता है कि वह दिल्ली गए हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह दिल्ली में कहां गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता की तबीयत ठीक नहीं है। उनका फोन भी स्विच ऑफ है।
तृणमूल विधायक मुकुल रॉय के बेटे ने उनके लापता होने की शिकायत कोलकाता के NSCBI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन दर्ज कराई थी। रॉय के दिल्ली जाने से उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गयी है। रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं लेकिन उनका ‘‘कोई खास एजेंडा’’ नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली आ गया हूं। कोई खास एजेंडा नहीं है। मैं कई वर्षों तक संसद सदस्य रहा हूं। क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले भी, मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था।
सुभ्रांग्शु ने कहा है कि उनके पिता ‘‘बहुत ज्यादा बीमार’’ हैं और वह ‘‘डिमेंशिया तथा पार्किंसन बीमारी’’ से जूझ रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मेरे पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मैं सभी से किसी अस्वस्थ व्यक्ति को लेकर राजनीति न करने का अनुरोध करता हूं। उनके लापता होने के बाद मैंने गत रात पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी थी।

Loading

Back
Messenger