Breaking News

ओडिशा के जंगल में हाथी का इलाज करने गये पशु चिकित्सक पर जंगली हाथियों ने किया हमला

बालासोर (ओडिशा) । ओडिशा के बालासोर जिले के वन क्षेत्र में एक हाथी का इलाज करने गये पशु चिकित्सक पर हाथियों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। वन अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद चिकित्सक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन अधिकारी ने बताया कि यह घटना कुलडीहा रिजर्व फॉरेस्ट में हुई। वन अधिकारियों की एक टीम और चिकित्सक मादा हाथी का इलाज करने के लिए जंगल में गए थे। हाथी रिसिया झील के पास तटबंध से गिरकर कीचड़ में फंस गया था। 
अचानक जंगली हाथियों का एक झुंड मौके पर पहुंच गया और खतरे की आशंका में बचाव दल के पीछे भागने लगा। उन्होंने बताया कि नीलगिरि पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक सुभाशीष महापात्रा घटनास्थल से भागते समय गिर गए और एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, अन्य लोग मौके से भागने में सफल रहे। वन अधिकारियों ने घायल चिकित्सक को वहां से ले जाकर बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया। वन अधिकारी ने बताया कि बाद में चिकित्सक को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Loading

Back
Messenger