ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी चल रहे हैं। अब तक तीन चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। वहीं चौथे चरण का मतदान 1 जून को होना है। 1 जून को 42 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इन्हीं सीटों में से एक सीट जाजपुर विधानसभा सीट है। बता दें कि इस सीट पर भी आखिरी चरण में मतदान होना है। बता दें कि साल 2019 के चुनाव के मुकाबले इस सीट पर इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। तो आइए जानते हैं जाजपुर विधानसभा सीट का समीकरण।
आपको बता दें कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर बीजू जनता दल के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेडी और भाजपा के बीच था। बीजेडी प्रत्याशी प्रनब प्रकाश दास को 99,738 वोट मिले थे और उन्होंने जीत का परचम लहराया था। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम रे 59082 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। यह सीट जनरल श्रेणी के तहत आती है और साल 2019 के चुनाव के मुताबिक यहां पर कुल 2,33,895 मतदाता थे।
इसे भी पढ़ें: Nayagarh Assembly Seat: नयागढ़ सीट पर अरुण कुमार साहू और प्रत्युषा राजेश्वरी सिंह के बीच मुख्य मुकाबला
इस बार यानी की साल 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने ने इस सीट से आकाश दास नायक को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि आकाश दास नायक अभिनेता से नेता बने हैं। यह सीट लंबे समय से बीजेडी के कब्जे में रही है। ऐसे में इस सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला है। क्योंकि एक ओर जहां भाजपा बीजेडी के इस क्षेत्र को भेदने की कोशिश करेगी, तो वहीं बीजेडी यहां से अपनी जीत को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। ऐसे में जनता का समर्थन किसे प्राप्त होता है, यह तो 4 जून को नतीजे आने पर ही पता चलेगा।