Breaking News

Karnataka में किसी अन्य दल के साथ गठबंधन करेगी JDS? एचडी कुमारस्वामी ने दिया यह जवाब

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दल सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। राज्य में मुक्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। हालांकि, जेडीएस की भी राज्य की राजनीति में अहम भूमिका रहती है। सवाल यह भी है कि क्या जेडीएस किसी अन्य के साथ गठबंधन करेगी? इस सवाल के जवाब में कर्नाटक के पूर्व सीएम व जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी का बयान सामने आया है। एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हम कर्नाटक में सरकार अपने बल पर लाना चाहते हैं क्योंकि हम पहले ही पंचरत्न योजना की घोषणा कर चुके हैं और अगर हम किसी और राष्ट्रीय दल के साथ गठबंधन कर सरकार बनाते हैं तो उन्हें पूरा करना बहुत मुश्किल होगा। 
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: सिद्धारमैया के बयान पर बोले डीके शिवकुमार, मैं निराश नहीं, हमारा मकसद कांग्रेस को सत्ता में लाना है

इससे पहले चुनाव के बाद भाजपा या कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा था कि कुमारस्वामी किसी के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों का कुमारस्वामी को पूरा समर्थन है। रात के 1 बजे भी लोग कुमारस्वामी को सुनने के लिए उत्सुक हैं, ये मौजूदा स्थिति है। एच.डी. देवगौड़ा ने यह भी कहा कि कर्नाटक के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच एक सर्वे किसी एजेंसी द्वारा कराई गई है। सर्वे में एच.डी. कुमारस्वामी सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने यह भी कहा था कि कांग्रेस को पहले अपना घर सुधारना चाहिए। 
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: चुनाव से पहले कांग्रेस में दिखी दरार, CM पद को लेकर सिद्धारमैया का बयान बढ़ा सकता है पार्टी की मुश्किलें

जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी पार्टी से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही हैं, क्योंकि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आने की स्थिति में उन्हें उनकी पार्टी के समर्थन की आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों की ओर से “बिचौलियों” ने उनसे संपर्क किया था। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्रदान करते हुए अपने दम पर सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद देगी। 

Loading

Back
Messenger