Breaking News

क्या बिहार में चलेगा मोदी-नीतीश का जादू? चुनाव से पहले यह सर्वे देख गदगद हो जाएगी BJP और JDU

इंडिया टुडे-सीवोटर मूड ऑफ द नेशन (एमओटीएन) के एक सर्वे के अनुसार, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक प्रमुख खिलाड़ी बना रहेगा। इस साल बिहार में चुनाव होने हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा दिलचप्सी इस बात की है कि एनडीए का राज्य में कैसा प्रदर्शन रहता है। इस सर्वे में दावा किया गया है कि एनडीए को 40 लोकसभा सीटों में से 33-35 सीटें मिलेंगी। कहानी का दिलचस्प हिस्सा यह है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में इसके वोट शेयर में 47% से पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वर्तमान में यह 52% हो गया है। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘बेटे को सीएम बनाने का सपना जो अधूरा रह गया…’, लालू यादव के बयान पर BJP का पलटवार

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ‘महागठबंधन’ को 2024 में 39% से तीन प्रतिशत वोट शेयर घटकर वर्तमान में 42% होने का अनुमान है। इसका मतलब साफ है कि बिहार में अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का जादू बरकरार है। 2 जनवरी से 9 फरवरी 2025 तक आयोजित सर्वेक्षण में सभी लोकसभा क्षेत्रों के 125,123 व्यक्तियों को शामिल किया गया और दीर्घकालिक ट्रैकिंग डेटा के साथ ताजा साक्षात्कारों को जोड़ा गया। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं’, लालू बोले, मेरे रहते राज्य में भाजपा नहीं बना सकती सरकार

सीवोटर के संस्थापक-निदेशक यशवंत देशमुख ने बताया कि मजबूत अंकगणित भाजपा के पक्ष में है और अगर एनडीए के साथी एक साथ हैं, तो उनके हारने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है जहां वोटिंग पैटर्न पूरी तरह से अंकगणित पर आधारित है। बिहार में दिल्ली जैसा बंटा हुआ मतदान नहीं है। यदि भाजपा, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) एकजुट रहती है, तो ‘महागठबंधन’ के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती पेश करना बेहद मुश्किल होगा।

Loading

Back
Messenger