Breaking News

क्या Kerala में Congress और CPIM के बीच होगा गठबंधन? जानें Sitaram Yechury ने क्या कहा

मुबंई में आज विपक्षी गठबंधन इंडिया की बड़ी बैठक हुई। INDIA गठबंधन की समन्वय समिति (कॉर्डिनेशन कमेटी), कैंपेन कमेटी, वर्किंग ग्रुप ऑफ सोशल मीडिया और वर्किंग ग्रुप ऑफ रिसर्च कमेटी का गठन हुआ है जिसमें सभी पार्टियों के सदस्य हैं। इसके साथ ही सभी दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है। हालांकि, बड़ा सवाल यही है कि केरल, बंगाल, पंजाब जैसे राज्यों में यह गठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा। केरल में वामदल और कांग्रेस हमेशा आमने-सामने रहे हैं। यही कारण है कि सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी से सवाल पूछा गया। 
 

इसे भी पढ़ें: IND vs PAK: रोहित शर्मा हुए मीडिया से मुखातिब, कहा- ‘पाकिस्तान के पेस गेंदबाजों से निपटने के लिए तैयार’

सीताराम येचुरी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि जहां भी समायोजन संभव नहीं होगा, वहां संयुक्त अभियान नहीं चलाया जायेगा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी केरल में चुनाव लड़ना छोड़ देगी और सब कुछ सीपीआई (एम) को सौंप देगी? यह संभव नहीं है। हम ठोस स्थिति के आधार पर आगे बढ़ेंगे। हमारा मानना ​​है कि अधिकतर सीटों पर सहमति बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्योंकि केरल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस के बीच मुकाबला है, इसलिए वहां बीजेपी का एक भी विधायक तो दूर कोई सांसद भी नहीं चुना जाता है। चुनाव कोई गणित नहीं है। चुनाव लोगों का समर्थन जीतने, लोगों के बीच (वोटों के) विभाजन को कम करने के लिए है। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘विपक्ष की बैठक में कोई विजन नहीं’, I.N.D.I.A. पर बोली BJP, इनकी पूरी राजनीति लेन-देन पर आधारित

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने शुक्रवार को संकल्प लिया कि वे अगला लोकसभा जहां तक संभव होगा मिलकर लड़ेंगे तथा सीटों के तालमेल पर तत्काल काम शुरू किया जाएगा। गठबंधन की बैठक में पारित प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि सीट बंटवारे का काम ‘इस हाथ दे, उस हाथ ले’ की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘हम ‘इंडिया’ के घटक दल आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक ​​संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे का काम तुरंत शुरू होगा और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए।’’ 

Loading

Back
Messenger