Breaking News

महिला की मौत होने की वजह रहे बिजली के खंभे से जुड़े तार को बदला गया : रेलवे

उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कहा कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में एक महिला की करंट लगने से मौत होने की वजह बताये जा रहे बिजली के खंभे में लगे बोर्ड को उपयुक्त तार और सुरक्षा उपाय के साथ बदल दिया गया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने यह भी कहा कि इसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्टेशनों पर सभी ‘फिटिंग’ (बिजली के तार) की जांच की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह बारिश के बीच, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बिजली के एक खंभे से जुड़े एक तार के दुर्घटनावश संपर्क में आने पर साक्षी आहूजा नाम की 34 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
कुमार ने मंगलवार को कहा, ‘‘उक्त बिजली के खंभे की जांच की गई है और (बिजली के) वितरण बोर्ड को उपयुक्त तार के जरिये बदल दिया गया तथा उसमें सुरक्षा उपाय किये गये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर रेलवे के तहत आने वाले सभी स्टेशन पर सभी (बिजली की) ‘फिटिंग’ की जांच की जाएगी। जहां यह हादसा हुआ था उस स्थान को जीआरपी ने आज अपराह्न सवा दो बजे रेलवे को सौंप दिया।’’
उत्तर रेलवे ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है और वह अपने स्टेशनों पर सभी विद्युत केंद्रों की सुरक्षा ऑडिट भी कर रहा है।
यह घटना द्वार संख्या एक के पास हुई थी, जब आहूजा अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ के लिए एक ट्रेन में सवार होने जा रही थीं।
पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक, आहूजा बारिश में स्टेशन की ओर बढ़ रही थीं, तभी उन्होंने संतुलन खो दिया। उन्होंने गिरने से बचने के लिए बिजली के एक खंभे को पकड़ लिया, जिस दौरान वह एक तार के संपर्क में आ गईं, जिसमें करंट था।

उनकी मौत के एक दिन बाद उनके पति अंकित आहूजा ने इस लापरवाही के लिए भारतीय रेल को जिम्मेदार ठहराया और इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की धारा 287(मशीनरी के संबंध में लापरवाह व्यवहार) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

Loading

Back
Messenger