Tarun Vijay की पहल से छात्रों की शिक्षा यात्रा हुई रोमांचक, तवांग से देहरादून तक दिख रहा असर
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2023/07/tarun-vijay-education_large_1840_144-822x483.webp)
देहरादून। आज प्रदेश भाजपाध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट द्वारा झाझरा स्थित जनजातीय दून संस्कृति स्कूल में 180 अरुणाचल प्रदेश छात्रों को नूतन सत्र की विभिन्न कक्षाओं हेतु विद्या अभिषेक कर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा यह एक अद्भुत राष्ट्रीय एकता का यज्ञ है जो अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा उद्घाटित जनजातीय विद्यालय द्वारा संपादित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अरुणाचल के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री तानी लोफ़ा तथा छात्रों के 58 अभिभावक, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप रावत भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक श्री अनंत तकवाले भी विशेष अतिथि के नाते आये और बच्चों को कर्मशील बनने का आवाहन किया।
Post navigation
Posted in: