बिहार के नालंदा जिले में एक महिला और उसके दो नाबालिग बच्चे अपने घर में रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि हिलसा थानाक्षेत्र के एक गांव में यह महिला (30) अपने घर फांसी पर लटकी पायी गयी जबकि 10 और 12 साल के बीच उसके एक पुत्र और एक पुत्री भी कमरे में मृत पाय गये।
कुमार के अनुसार बच्चों की गर्दन पर निशान थे जिससे पता चलता है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसियों का दावा है कि महिला और उसका पति अक्सर झगड़ते थे और उन्हें संदेह है कि उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी।’’
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।