Modi-Yogi सरकार के दावों की Prayagraj की महिलाओं ने खोली पोल, सरकार बदलने की जतायी उम्मीद

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम उत्तर प्रदेश पहुंची। जहां प्रयागराज जिले के एक गांव में हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय लोगों से बात की।
स्थानीय एक युवा ने बताया कि गांव में पानी को लेकर समस्या हमेशा बनी रहती है साथ ही नल-जल योजना के तहत लगाए गए नलों में भी पानी नहीं आता है। महिलाओं ने फ्री राशन योजना, बच्चों को दी जा रही स्कूली सामग्री और बिजली को लेकर संतुष्टि जताते हुए सरकार की तारीफ की। दूसरी कई महिलाओं ने क्षेत्र में आयुष्मान भारत कार्ड, फ्री राशन, शौचालय और आवास योजना का लाभ ना मिलने को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी भी जतायी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर ना होने के कारण इलाज करवाने बहुत दूर जाना पड़ता है। सरकार के 10 साल के कामकाज को असफल बताते हुए उन्होंने सरकार बदलने की इच्छा जताई है। नई सरकार को लेकर उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं पर काम करना चाहिए।
Post navigation
Posted in: