नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक पर भूमिगत पार्किंग निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन के बाद काम रोका गया : Fadnavis
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/07/fadnavis_large_2132_166-822x483.webp)
नागपुर/मुंबई । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक पर भूमिगत पार्किंग परियोजना पर रोक लगा दी गई है। राज्य सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक परिसर में एक भूमिगत पार्किंग स्थल के निर्माण के खिलाफ सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर के सैकड़ों अनुयायियों ने प्रदर्शन किया और इस बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने की कोशिश की। आंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को दीक्षाभूमि पर अपने हजारों अनुयायियों, मुख्य रूप से दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि भूमिगत पार्किंग के जारी निर्माण कार्य से दीक्षाभूमि स्मारक को क्षति पहुंच सकती है।
फडणवीस ने विधानसभा में एक बयान में कहा, ‘‘स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए विकास परियोजना के तहत भूमिगत पार्किंग के निर्माण कार्य को बंद रखने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में सभी हितधारकों की बैठक बुलाई जाएगी और सर्वसम्मति से निर्णय किया जाएगा।’’ उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा को बताया कि दीक्षाभूमि विकास परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, इस परियोजना को दीक्षाभूमि स्मारक ट्रस्ट के परामर्श से तैयार किया गया है। इससे पहले दिन में नागपुर के पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने कहा कि घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है।
Post navigation
Posted in: