Breaking News

योगी आदित्यनाथ ने तैयार की लोकसभा चुनाव की पिच, PM के सामने लगवाये फिर एक बार मोदी सरकार के नारे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य के बुलंदशहर जिले में एक रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान का नारा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिन में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। मेगा इवेंट को संबोधित करते हुए, योगी ने आगामी आम चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के तीसरी बार जीतने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत के संकल्पों को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ आना होगा। कुछ ही दिनों में अधिकांश जनता एक साथ खड़ी होगी और कहेगी ‘फिर एक बार मोदी सरकार’। 2019 के मुकाबले इस बार मोदी सरकार को बड़ा वोट शेयर मिलेगा। 
 

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, सभी को हो दर्शन तो नियमों में हुआ ये बदलाव

योगी ने कहा कि तीसरी बार देश के अंदर वर्ष 2014 और 2019 से भी बड़े बहुमत के साथ फिर से सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए बुलंदशहर में थे। वहीं, अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे, इसलिए मोदी शत प्रतिशत की गारंटी दे रहा है। जब सरकार शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचती है तो किसी भी भेदभाव और भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रह जाती। यही सच्ची धर्मनिरेपक्षता है और यही सच्चा सामाजिक न्याय है। मोदी ने कहा कि गरीब, महिलाएं और युवा किसी भी समाज के हों, उनकी जरूरतें, उनके सपने, उनकी चुनौतियां एक जैसी ही हैं।
 

इसे भी पढ़ें: ‘राम राज्य की हुई शुरुआत’, Ayodhya में बोले Yogi Adityanath- मंदिर वहीं बनाया है, 500 सालों का संघर्ष पूरा

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के गरीबी हटाओ के नारे का जिक्र करते हुए कहा, आजादी के बाद लंबे समय तक कोई गरीबी हटाओ का नारा देता रहा तो कोई सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोलता रहा। सिर्फ कुछ परिवारों के घर अमीरी आई और कुछ ही परिवारों की राजनीति फली-फूली। सामान्य गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग तो अपराधियों और दंगों से सहमा हुआ था लेकिन अब देश में स्थितियां बदल रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और शेष को जल्द ही गरीबी को परास्त करने की उम्मीद है।

Loading

Back
Messenger