Breaking News

Ayodhya जाकर रामलला के दर्शन नहीं कर पा रहे, घर बैठे ऐसे हो सकते हैं आरती में शामिल

अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। रोजाना लगभग ढाई लाख भक्त रामलला के दर्शन कर रहे है। राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसके बाद लगातार रामलला के दर्शन करने के लिए भक्त मंदिर पहुंच रहे है। भक्तों की संख्या में किसी तरह की कमी नहीं आई है। अयोध्या पहुंच रहे भक्त खासतौर से रामलला की आरती में हिस्सा लेने को इच्छुक रहते है।
 
इसी बीच अब घर बैठे भी भक्त रामलला की आरती में शिरकत कर सकते है। इसके लिए ट्रस्ट ने भक्तों के लिए खास इंतजाम किए है। अब भक्तों को रामलला की आरती का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा। यानी घर बैठे ही रामलला की आरती में भक्त शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही भक्तों को रामलला के श्रृंगार दर्शन करने का मौका भी घर बैठे ही मिल सकेगा। ट्रस्ट ने रामलला के भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया और इस सुविधा की शुरुआत की है।
 
जानकारी के लिए बता दें कि रामलला की श्रृंगार आरती के दर्शन करने की सुविधा भक्तों के लिए मंगलवार 12 मार्च से शुरू हो गई है। रामलला के लाइव दर्शन भक्त दूरदर्शन पर कर सकते है। बता दें कि नियमित दर्शन रोजाना सुबह 6.30 बजे से शुरू होते है। श्रद्धालुओं की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने आरती के समय को लेकर विशेष प्रबंध भी किया है। दरअसल आरती के समय मंदिर में भारी भीड़ होती है, जिससे निपटने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने पास की सुविधा शुरु की है, जिससे भीड़ को नियंत्रित करना आसान हो सके। आरती के समय मंदिर में अधिक भक्तों को जाने की अनुमति नहीं होगी।
 
बता दें कि रामलला की रोजाना छह आरती की जाती है। इसमें सबसे पहले आरती सुबह 4:30 बजे मंगला आरती, सुबह 6:30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12:00 बजे राजभोग आरती, दोपहर 2:00 बजे उठना आरती, शाम 7:00 बजे संध्या आरती और रात 10:00 बजे शयन आरती नियमित तौर पर की जाती है। इन सभी आरती में भक्त लाइन लगाकर हिस्सा नहीं ले सकते है। 
 
इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने फैसला किया है कि रामलला की श्रृंगार आरती के दर्शन भक्तों को खासतौर से करवाए जाएंगे। इसके लिए अब घर बैठकर दूरदर्शन चैनल पर भी भक्त रामलला की आरती के दर्शन कर सकेंगे। अभी सिर्फ श्रृंगार आरती के दर्शन करने का फैसला ही किया गया है।
 
पास होते हैं जारी
बता दें कि राम मंदिर में रामलला की आरती में हिस्सा लेने के लिए रोजाना ट्रस्ट की ओर से पास जारी किए जाते है। मंगला आरती और श्रृंगार आरती के अलावा अन्य चारों आरती में भक्त आसानी से रामलला के दर्शन कर सकते है। 
 
ऐसे करें पास के लिए अप्लाई
  • रामलला की आरती में शामिल होने के लिए आरती पास लेने के लिए भक्तों को ऑनलाइन फ्री में पास उपलब्ध कराए जाते है। ऑनलाइन पास लेने के लिए भक्तों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद मेन पेड पर रिजर्व योर पास लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल से साइन इन करें।
  • साइन इन करने के लिए वन टाइम पासवर्ड दर्ज करें। लॉगइन करने के बाद पसंदीदा समय चुनें और उस समय आरती के लिए लॉग इन करें। बुकिंग को कंफर्म करने के लिए माई प्रोफाइल पर जाकर अपनी लॉग इन डीटेल दर्ज करें और बुकिंग कंफर्मेशन स्लिप लें।

Loading

Back
Messenger