Breaking News

आप ढोकला, डोसा खाइए, हम क्या खाएंगे, येआप तय नहीं कर सकते, नदिया में ममता का बीजेपी पर तीखा प्रहार

नदिया में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहले कहते थे ममता बनर्जी दुर्गा पूजा नहीं करने देती है। आप(जनता) बताइए बंगाल में दुर्गा पूजा होती है या नहीं? इतना झूठ कहते हैं। फिर कहते हैं हम सरस्वती पूजा नहीं करने देते, आप(बीजेपी) सरस्वती पूजा का मंत्र जानते हैं? बंगाल की संस्कृति जानते हैं? मांस-मछली नहीं खा सकते हैं, आपके प्रदेश(मध्य प्रदेश) में मांस की दुकाने बंद हैं और बंगाल आकर कहते मछली क्यों खाते हैं? आपकी(बीजेपी) इच्छा है तो आप बार्ली, ढोकला, डोसा खाइए, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हम क्या खाएंगे, क्या पढ़ेंगे यह आप सुनिश्चिच नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को सामान्य ज्ञान नहीं है, पश्चिम बंगाल की CM ममता का बड़ा प्रहार, कहा- खुद भी तो 2 सीट पर खड़े हुए थे

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अमित शाह, पीएम मोदी और उनकी पार्टी पूरी तरह बौखलाई हुई है। जब चुनाव शुरू हुए थे तब उन्हें पूरा भरोसा था कि उनकी पार्टी आसानी से 400 सीटें जीत जाएगी लेकिन चुनाव शुरू होने के बाद माहौल बदल गया है और इसी के डर की वजह अमित शाह और पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने और चुनावी ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह संदेशखाली स्टिंग वीडियो से ‘स्तब्ध’ हैं और पश्चिम बंगाल को बदनाम करने और बदनाम करने की भाजपा की कोशिश की निंदा करते हैं। उन्होंने भाजपा के कार्यों को “सत्ता का घोर दुरुपयोग और शर्म की बात” बताया। जवाब में बीजेपी प्रवक्ता शंकुदेब पांडा ने आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी पर संदेशखाली और बंगाल में महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि संदेशखाली घटना पर जनता के गुस्से को संबोधित करने में असमर्थता के कारण टीएमसी ने एक छेड़छाड़ किए गए वीडियो को जारी करने का सहारा लिया। 

Loading

Back
Messenger