राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद में हुए सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए दिन के निर्धारित कामकाज को स्थगित करने की विपक्ष की मांग पर सदन में विरोध प्रदर्शन करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा को फटकार लगाई। 13 दिसंबर को संसद में सुरक्षा उल्लंघन से उत्पन्न गंभीर स्थिति पर चर्चा के लिए दिन के निर्धारित कार्य को निलंबित करने के नोटिस को सभापति द्वारा मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद सभी विपक्षी सदस्य विरोध में उतर आए। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा ने हाथ का इशारा कर व्यवस्था का प्रश्न उठाने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें: Gujarat में AAP को बड़ा झटका, 5 में से एक विधायक का इस्तीफा, BJP में शामिल होने की चर्चा
धनखड़ ने इस इशारे पर आपत्ति जताई और कहा कि मिस्टर चड्ढा, आपको व्यवस्था का प्रश्न उठाने के लिए ऐसा (हाथ का इशारा) करने की ज़रूरत नहीं है…अपने मुंह का इस्तेमाल करें…ऐसा मत करें। आप सांसद पर निशाना साधते हुए धनखड़ ने कहा कि अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो अपने मुंह का इस्तेमाल करें. हाथों से इशारा न करें। अब आपके लिए बहुत कुछ सीखने का समय है। ऐसा लगता है कि आप भी जल्द ही डांस करना शुरू कर देंगे। चुपचाप बैठे रहिए। आपको पहले ही इस सदन द्वारा दंडित किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Case: संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ी
राज्यसभा सभापति से डांट खाने से एक घंटे पहले राघव चड्ढा ने लोकसभा सुरक्षा चूक पर चर्चा कराने की विपक्षी सांसदों की मांग का समर्थन किया था। क्या विपक्षी सांसद कुछ नाजायज़ मांग कर रहे हैं? क्या वे कुछ ग़लत कह रहे हैं? वे बस इतना कह रहे हैं कि देश की सबसे सुरक्षित इमारत की सुरक्षा में हुई सेंध पर चर्चा होनी चाहिए। मेरा मानना है कि सरकार को मांग मान लेनी चाहिए।