Breaking News
-
साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है नया साल शुरू होने में अब बस कुछ…
-
कॉनकॉर्ड (अमेरिका) । अमेरिका के कई कॉलेज और विश्वविद्यालयों को चिंता है कि ट्रंप अपने…
-
जय शाह ने 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल लिया है।…
-
कहा जाता है दिल जवां हो तो इंसान भी जवान रहता है। अब दिल को…
-
नयी दिल्ली । युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने यहां कहा…
-
दुबई । अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर हरारे में जिम्बाब्वे…
-
सीरिया में बशर अल-असद के शासन का अंत होने के बाद पश्चिमी एशिया के पुराने…
-
21 दिसंबर यानी शनिवार से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। वहीं…
-
सीरिया में स्थिति तनावपूर्ण लगातार बनी हुई है। देश के नाजुक हालातों को देखते हुए…
-
हमारे शरीर के लिए स्मोकिंग यानी धूम्रपान की आदत काफी खतरनाक होती है। यह आदत…
दिल्ली में फिर से श्रद्धा मामले की तरह ही रूह कपां देने वाला मामला सामने आया है। एक तरफ जहां अब तक लोग श्रद्धा हत्याकांड को भूले नहीं हैं वहीं इसकी तरह का घिनौना एक और मामला सामने आने से लोग काफी हैरान है। इस ताजा मामले में भी एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया।
प्यार के नाम पर हत्याएं करने वाले लोगों की सूची में एक और आरोपी जुड़ गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने सिर्फ अपनी पार्टनर की हत्या ही नहीं की बल्कि शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसके शव को घर से 12 किलोमीटर दूर भी छोड़कर आ गया। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शुरुआत में आशंका जताई है कि युवती की हत्या उसकी बहन से हाथ मिलाकर की गई है।
बता दें कि यह नृशंस घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली की है। पुलिस को इस मामले की जानकारी एक फोन कॉल से मिली। पुलिस उपायुक्त जय तिर्की ने कहा कि उनके पास 12 अप्रैल की रात एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि एक युवती का शव पड़ा हुआ मिला है। पुलिस फोन कॉल के बाद घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर जाकर शव को बरामद कर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने कहा कि 25 वर्षीय महिला की मौत दम घुटने से हुई है। वहीं महिला के शरीर पर और कोई निशान नहीं है।
जांच करने पर पुलिस को पता चला कि मृतका रोहिना चार साल पहले घर से भाग गई थी और उसका विनीत के साथ रिश्ता था। पुलिस का मानना है कि विनीत ने मृतका को मौत के घाट उतारा होगा क्योंकि युवती शादी के लिए दवाब बनाती होगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच 12 अप्रैल को झगड़ा हो गया। इसी बीच विनीत का आपा खोया और उसने रोहिना की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शाम को विनीत अपने एक दोस्त को शव ठिकाने लगाने के लिए बुलाया।
पुलिस ने की सीसीटीवी की जांच
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की है। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों की टीम जुटी हुई है। फुटेज में साफ दिखा है कि आरोपी शव को घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर मोटरसाइकल पर लाद कर ले गया है। बाइक के पीछे विनीत की बहन पारुल भी दिखी है। पुलिस का कहना है कि विनीत और उसके दोस्त की मदद करने के लिए पारुल आगे आई थी, ताकि शव को ठिकाने लगाया जा सके। पुलिस ने बाद में जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि पुलिस अभी विनीत और उसके दोस्त की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि विनीत और उसके पिता को 2019 में उत्तर प्रदेश में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह पिछले साल नवंबर से जमानत पर बाहर था। उसी में यह घटना घटी। इससे पहले आफताब को दिल्ली में लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसे लेकर काफी चहल-पहल रही।