Breaking News

बलिया में सरयू नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत, दो बचाये गये

बलिया जिले में सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में एक की डूबने से मौत हो गयी और अन्य दोनों को बचा लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सिकंदरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश पाठक ने बताया कि शुक्रवार दोपहर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी नीतीश कुमार (18), अपने दोस्त प्रिंस (17) और सुमित उर्फ लक्की (16) के साथ पास में सरयू नदी में नहा रहे थे, तभी तीनों दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि तीनों दोस्तों को डूबता देख आसपास के लोगों ने कूदकर उनको नदी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया।
पाठक ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है।

Loading

Back
Messenger