Breaking News

युवा Congress के प्रमुख प्राथमिकी खारिज कराने के लिए गुवाहाटी उच्च न्यायालय पहुंचे

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने उन पर उत्पीड़न एवं दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पार्टी की निष्कासित नेता अंकिता दत्ता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को खारिज करने का अनुरोध करने के लिए बुधवार को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
न्यायमूर्ति अजीत बोरठाकुर की अदालत में यह याचिका दायर की गयी है। न्यायमूर्ति बोरठाकुर ने दो मई को इस पर सुनवाई करना तय किया है।
दत्ता ने 19 अप्रैल को यहां दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि श्रीनिवास पिछले छह महीने से लैंगिक टिप्पणियां एवं अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और वरिष्ठ पार्टी नेताओं से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं।

युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष रहीं दत्ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि फरवरी में रायपुर में आयोजित पार्टी के पूर्ण सत्र के दौरान, आरोपी ने उनके साथ बदतमीजी की और उनका राजनीतिक कॅरियर बर्बाद करने की धमकी दी।
तब पुलिस ने श्रीनिवास के विरूद्ध महिला उत्पीड़न से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं और आईटी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
गुवाहाटी पुलिस की पांच सदस्यीय टीम 23 अप्रैल को बेंगलुरु गयी थी और उसने उन्हें दो मई को दिसपुर थाने में पेश होने का निर्देश देते हुए उनके घर पर नोटिस चिपका दिया।

दत्ता ने 18 अप्रैल को अपने ट्वीट में श्रीनिवास के विरूद्ध कुछ आरोप लगाये थे।
कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था तथा बाद में पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उन्हें छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था।
श्रीनिवास ने दत्ता को कानूनी नोटिस भेजा था और कहा था कि वह उनसे माफी मांगे , अन्यथा वह उन पर कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे।

Loading

Back
Messenger