Breaking News

लखनऊ विधानसभा सत्र से लौटकर, मृतक वैभव सिंघल के परिजनों से मिले ज़ेवर विधायक, दी सांत्वना

जैसा कि विदित ही है कि बिलासपुर के रहने वाले व्यापारी अरुण सिंघल के पुत्र वैभव सिंघल को बदमाशों ने अगवा कर, हत्या कर दी गई, जिसमें स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, हत्या में शामिल लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया था। आज ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रात: लखनऊ विधानसभा सत्र से लौटकर मृतक वैभव सिंघल के परिवार से मुलाकात कर, अपनी संवेदनाएं दी।
 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh । सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा की उपस्थिति में दाखिल किया पर्चा

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। मृतक वैभव सिंघल की हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नोएडा की पुलिस आयुक्त से पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी वार्ता हुई है।

44 total views , 1 views today

Back
Messenger