रसड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी कमलेश यादव उर्फ भोलू 22 वर्ष पुत्र दीनानाथ यादव रेलवे लाइन पार कर रहा था इस बीच बलिया मऊ पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर आ गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। तीन भाइयों में कमलेश सबसे छोटा था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।