Breaking News

Ballia: जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बलिया के बैट्समैन ने की रनों की बरसात

आतिश उपाध्याय, हल्दी, बलिया हल्दी,बलिया। हल्दी क्षेत्र के बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा के मैदान में शनिवार को श्री हरेराम बाबा प्राईजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। पहला मैच बलिया तथा रसड़ा की टीम के बीच खेला गया जिसमे बलिया की टीम ने 7.2 ओवरों में लक्ष्य को पूरा करते हुए जीत दर्ज कर अगले चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया ।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ बिगही निवासी समाजसेवी दीपक तिवारी ने फीता काटकर किया । टॉस जीतकर बलिया की टीम ने पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी रसड़ा की टीम 10.04 ओवर में 113 रन का लक्ष्य रखते हुए ऑल आउट हो गई। जबाब में खेलने उतरी बलिया की टीम के बल्लेबाज अजीत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत मात्र 26 गेंद पर 12 छक्के और तीन चौके की मदद से 7.02 ओवरों में 02 विकेट के नुकसान पर 114 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। बलिया की टीम ने उद्घाटन मैच में जीत दर्ज करते हुए अगले चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। बलिया की टीम के अजीत को मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मैच में अंपायर की भूमिका में विशाल और मंटू खरवार रहे तथा उद्घोषक की भूमिका में इलियास तथा अजय रहे। कमेटी के संयोजक व सचिव पिंटू मिश्रा ने सभी आगंतुको के प्रति आभार प्रगट करते हुए बताया कि कल का मैच बैरिया व मांझी तथा खेजुरी व हुसेनाबाद के बीच खेला जाएगा।इस मौके पर सुभाष मिश्र,राहुल तिवारी, ददन तिवारी,अप्पू यादव,राजू यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Loading

Back
Messenger