Breaking News

Ballia Breaking News-रसड़ा में बैंक से 21.58 लाख चोरी मामले में बैंक के ही मैनेजर, कैशियर समेत तीन गिरफ्तार

रसड़ा,बलिया.  बड़ौदा यूपी बैंक शाखा संवरा से 27 जनवरी की रात को बैंक के कैश बॉक्स से गायब हुए 21.58 लाख रूपयों के मामले में पुलिस ने इसी ब्रांच के शाखा प्रबंधक चंद्रभूषण राय निवासी शिव बिहारी कालोनी परिखरा तिखमपुर, कैशियर स्वामीनाथ राम निवासी छितौनी तथा चपरासी के पद कार्यरत सुनील यादव निवासी मोहल्ला मन्नूपुर ग्राम खलिलपुर को गिरफ्तार किया है। दिलचस्प है कि बैंक के शाखा प्रबंधक चंद्रभूषण राय ने ही इस मामले में कैशियर की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए तहरीर दी थी। पुलिस का कहना है कि तहरीर पर कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य, ह्यूमन इंटेलीजेंस और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मंगलवार की दोपहर संवरा स्थित मंगरू चाय की दुकान से मैनेजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर इस बैंक शाखा में हुई चोरी की जांच चल रही थी और प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने बड़ौदा यूपी बैंक शाखा संवरा में बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर तथा चपरासी को विभिन्न धाराओ में आरोपित बनाते हुए बैंक से गबन हुए 21.58 लाख रूपये के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी चोरी गई रकम के बारे में कुछ नहीं बता सकी है कि आखिर वह रकम कहां गई। इसकी बरामदगी के लिए पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायालय से रिमांड में लेकर आगे भी जांच व विवेचना को जारी रखेगी।   Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Loading

Back
Messenger