रसड़ा,बलिया. शहीद भगत सिंह मार्ग स्थित क्रांतिकारी स्मारक समिति उत्तर पदेश के कार्यालय पर लोकतंत्र सेनानी सुशील कुमार पांडेय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। समिति सदस्यो ने दिवंगत लोकतंत्र सेनानी को भाव- भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. स्व.सुशील पांडेय के जुझारू राजनीतिक जीवन पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आपातकाल में जेल यात्रा के दौरान स्व. पांडेय ने क्रांतिकारी तेवर का परिचय दिया था. वे एक निर्भीक एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. छात्र राजनीति से निकले स्व. सुशील पांडेय लखनऊ विश्वविद्यालय में काफी दिनों तक राजनीति में सक्रिय रहे. उनके निधन से जनपद के एक क्रांतिकारी एवं संघर्ष करने वाले जीवन का अंत हो गया। इस मौके पर कृष्णानंद पांडेय, सियाराम यादव, सुरेश राम, दुर्गेश त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, पप्पू, वीरेंद्र राम, कुबेर मास्टर साहब, राजेश गिरि, श्रीप्रकाश गुप्ता आदि लोगों ने विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।