Breaking News

बलिया लाइव नवरात्रि स्पेशल: रसड़ा को कहते हैं छोटी काशी, छोटी काशी की ऐतिहासिक रामलीला

रसड़ा को कहते हैं छोटी काशी, छोटी काशी की ऐतिहासिक रामलीला बलिया. रामलीला मैदान में छोटी काशी की ऐतिहासिक रामलीला में नवमी के दिन ऐतिहासिक मेले में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. रामलीला का भी आनंद उपस्थित हजारो श्रद्धालु लीला देख भाव-विभोर हो उठे. मेले में लोगों ने बहुत सारी खरीदारी की. मेले में लगीं चरखी का आनंद  बच्चों व बड़ों ने  उठाया. रसड़ा एक प्रमुख स्थान है. यहा नाथ संप्रदाय का प्रभाव है, जिसके कारण यहां नाथ बाबा का मंदिर बना हुआ है जहां नवरात्रि में मेला लगता है. रामलीला का यह मेला बडा प्रसिद्ध है जिसमें हजारों का जन-समूह उमड पडता है. गांव-देहात के लोग भी आते है. मनोरजन के साधनों में गीत, नाट्य, मदारी का खेल, जादू, कठपुतली का नाच उपलब्ध रहता है. रसड़ा के नाथ सरोवर पर प्रातः काल स्नान करने के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखी जा सकती है. जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे छोटी काशी हो. इसलिए रसड़ा को छोटी काशी भी कहते हैं. इस स्थान पर वैवाहिक कार्यक्रम आदि होते रहते हैं. मंदिर के पास ही में राम नवमी का बहुत बड़ा मैदान है. जिसमें रामनवमी पर बड़ा प्रसिद्ध रसड़ा का मेला लगता है. रसड़ा का मेला बड़ा भव्य होता है. इसमें मनोरंजन के साधन के साथ साथ खरीदारी की बहुत सी दुकानें होती है. प्रशासन की और से रसड़ा के मेले में सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा इंतजाम होता है. बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं. अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं. https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

Loading

Back
Messenger