रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा के पास दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते वक्त शनिवार की रात अधिक ऊंचाई होने के कारण डीजे बिजली तार से टकरा गया। इससे डीजे पर बैठे तीन लोग घायल हो गए जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायलों को सीएचसी रसड़ा में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें कि रसड़ा में मां दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम चल रहा था। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जनपद गाजीपुर का एक समूह डीजे को ट्राली पर लादकर गाजीपुर जा रहा था।
अखनपुरा पेट्रोलपंप के समीप डीजे की उंचाई अधिक होने के चलते वह 11 हजार बोल्टेज के तार से जा टकराया। एक तार टूटकर डीजे पर गिर गया जिससे डीजे पर सवार विशाल के साथ शिवम चौधरी (18) पुत्र दिलीप चौधरी निवासी नियारी मुहल्ला गाजीपुर तथा मनोज (25) पुत्र शिवजी निवासी खजुरिया तिराहा गाजीपुर गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से गाजीपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिपुरा मोहल्ला निवासी विशाल शर्मा 28 वर्ष पुत्र सुभाष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों घायलों का रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि सभी गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं। घायल खतरे से बाहर है।